उत्तराखंड # सड़क हादसों में दंपति समेत तीन की मौत
काशीपुर। बाइक पर जा रहे दंपति को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दंपति जसपुर से दवाई लेकर घर लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मानपुर निवासी ललित पुत्र बलवंत अपनी पत्नी आरती की दवाई लेकर जसपुर से लौट रहा था। ग्राम हल्दुआ साहू के पास एक पिक अप ने बाइक पर टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत ललित सूर्या कंपनी में कार्यरत था। उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों के कोई संतान नहीं है।
वहीं देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगाने पर रुकी बस के पीछे से बाइक टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल है। घटना रविवार की दोपहर लखनवाला चौक की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक और बस के बीच दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद बस सहित चालक फरार हो गया। वहीं, घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लेहमन अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। इनमें एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोडवेज बस और एक बाइक दोनों ही सहसपुर से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। लखनवाला चौक पर रोडवेज की बस सवारी लेने के लिए अचानकर रुकी तो पीछे से तेज गति में आ रही मोटर साइकिल उससे टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे सचिन (20 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह निवासी इस्लामनगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और विजय सिंह (20 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम निर्माणी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश घायल हो गए। उपचार घायल सचिन की मृत्यु हो गई।