उधमसिंह नगरनवीनतमनैनीतालहादसा

सड़क हादसों में लोनिवि के अपर सहायक अभियंता और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन की मौत हुई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। तीन अलग-अलग सड़क हादसों में लोक निर्माण विभाग (PWD) के अपर सहायक अभियंता और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

पहला हादसा हल्द्वानी के कुल्यालपुरा निवासी श्रवण कुमार के साथ हुआ। श्रवण कुमार लोनिवि रानीखेत में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात थे। शनिवार को अपनी बाइक से लौटते समय उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


दूसरी घटना में बरेली के किला छावनी निवासी 32 वर्षीय प्रभात कुमार की जान चली गई। प्रभात अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें भी बचाया नहीं जा सका।
तीसरा और सबसे बड़ा हादसा बाजपुर के बरहैनी में हुआ। मूलरूप से पाली दन्यादोली रानीखेत निवासी 36 वर्षीय खजान रावत रुद्रपुर लोनिवि कार्यालय में अपर सहायक अभियंता के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह अपने तीन कार्यालय कर्मियों व परिवार के एक सदस्य के संग कार से देहरादून से हल्द्वानी की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कार खजान चला रहे थे। बरहैनी के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल लाया गया, जहां खजान ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी। अन्य घायलों का हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। मेडिकल चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Ad