चुनाव 2022 # उत्तराखंड में बढ़े तीन लाख मतदाता, 81 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अगली सरकार
उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए तीन लाख मतदाता और बढ़ गए हैं। इसके साथ ही राज्य में मतदाताओं का आंकड़ा 81 लाख पार कर गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक माह के अभियान में प्रदेश में एक लाख से अधिक युवा मतदाता भी जुड़े हैं। बुधवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि नवंबर तक प्रदेश में कुल 78 लाख 46 हजार मतदाता थे। एक से 30 नवंबर के बीच अभियान चलाया गया, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या बढ़कर 81 लाख 43 हजार 922 हो गई है। उन्होंने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी 46 हजार 765 से बढ़कर एक लाख 58 हजार आठ पर पहुंच चुकी है।
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए कई तरह की कसरत की। इसके तहत जहां महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला चौपाल का आयोजन प्रदेशभर में किया गया तो दूसरी ओर जगह-जगह मशाल जलाकर भी जागरूकता बढ़ाई गई। युवाओं को मतदाता बनाने के लिए परिवार रजिस्टर से पात्र होने जा रहे मतदाताओं की पहचान कर उनके वोट बनाने का लक्ष्य रखा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक, इन सभी कसरत और टीम वर्क के दम पर करीब तीन लाख नए मतदाता, मतदाता सूची से जुड़े हैं।
किस जिले में कितने मतदाता
उत्तरकाशी- 2,35,427, चमोली- 2,98,715, रुद्रप्रयाग- 1,92,724, टिहरी गढ़वाल- 5,29,865, देहरादून- 14,81,874, हरिद्वार- 14,17,026, पौड़ी गढ़वाल- 5,77,117, पिथौरागढ़- 3,81,581, बागेश्वर- 2,16,765, अल्मोड़ा- 5,38,826, चम्पावत- 2,03,151, नैनीताल-7,12,912, ऊधमसिंह नगर- 12,99,939 । कुल- 81,43,922
पुरुष मतदाता- 42,24,288
महिला मतदाता- 39,19,334
अन्य – 300
सर्विस मतदाता : कुल – 93,964, पुरुष- 91,396, महिला- 2568