टनकपुर : सट्टा किंग सहित तीन लोग सट्टा लगाते गिरफ्तार, WhatsApp पर लाखों के कारोबार का पर्दाफाश
7130 रुपये, 09सट्टा पर्चियां, तीन मोबाइल फोन, दो पैन एक एक डायरी सट्टा विवरण सहित बरामद
टनकपुर/चम्पावत। एसओजी ने क्षेत्र के सट्टा किंग समेत तीन लोगों को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पासे से नकदी, सट्टा पर्चियां, मोबाइल फोन व सट्टे के विवरण वाली डायरी आदि बरामद की हैं।
एसपी अजय गणपति के निर्देश व सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम ने प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में गुप्त सूचना संकलन एवं कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए शारदा घाट गेट, नन्दाराम धर्मशाला के निकट, पिथौरागढ़ चुंगी रोड स्थित कबाड़ की दुकान पर दबिश दी। जहां से तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ सट्टा की खाई-बाड़ी करते गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में धारा 13 जुआ अधिनियम अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि काफी समय सें सलमान पूरे शहर का सट्टा विवरण व पैसे लेकर सट्टा की खाई बाड़ी का कारोबार चलाता है व सट्टा अंक व विजेता की भी डिटेल देता है। सह अभियुक्त किशोर व राजकुमार सलमान के लिये काम करते हैं। सलमान ने दिल्ली निवासी सोनू को सट्टा देने की जानकारी दी है व सभी लेने देने का विवरण what’s app के माध्यम से करना बताया। पूछताछ में एसओजी को टनकपुर बनबसा क्षेत्र के 25-30 अन्य सट्टा कारोबारी की जानकारी प्राप्त हुई है। एसओजी ने बताया है कि जल्द ही जांच कर उन लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गए लोगों में किशोर शर्मा उर्फ बगड़ पुत्र विश्राम शर्मा, निवासी वार्ड नं. 01, शारदा घाट, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र मुन्नालाल, निवासी वार्ड नं. 01, शारदा घाट व सलमान पुत्र मुनीम खान, निवासी वार्ड नं. 05, थाना टनकपुर, उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। एसओजी की टीम में प्रभारी कमलेश भट्ट, हे0का0 मतलूब खान, गणेश बिष्ट, का0 नासिर हुसैन, का0 उमेश राज शामिल रहे।