जनपद चम्पावत

कोरोना जांच के बगैर चखरिया के तीन लोगों को बता दिया संक्रमित, ग्रामीणों ने अस्पताल वाहन घेरा, वीडियो देखें

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के चखरिया गांव के लोगों ने पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वाहन को घेर दिया। कोरोना जांच के बगैर तीन लोगों को संक्रमित बताने से भड़के लोगों ने कोरोना किट देने पहुंचे अस्पताल स्टाफ को काफी देर तक घेरे रखा। बाद में अस्पताल प्रशासन द्वारा गलती स्वीकारे जाने पर ग्रामीणों ने वाहन को छोड़ा। चखरिया गांव के तीन लोगों को कोरोना जांच के बगैर ही कोरोना संक्रमित बताने की जानकारी से ग्रामीण भड़क गए। सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गिरि के अनुसार गुरुवार पाटी अस्पताल से एक वाहन के जरिये कथित रूप से तीन (दो महिलाएं और एक पुरुष) संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत देते हुए कोरोना किट देने लगे। तभी इन तीनों लोगों ने अस्पताल के प्रतिनिधि को कहा कि उन्होंने न तो कोरोना जांच कराई है और नहीं उन्हें कोरोना के कोई लक्षण हैं। बवाल बढ़ता देख गांव पहुंचे अस्पताल के प्रतिनिधि ने अस्पताल के प्रभारी से बात की और पूरा वाकया बताया। कोरोना रिपोर्ट की फिर से पड़ताल की गई, तो पता चला कि अस्पताल का स्टाफ कानाकोट, गागर और चौड़ागूंठ के बजाय गलती से चखरिया गांव पहुंच गया। दोनों गांव के लोगों का नाम एक जैसा होने से चखरिया के तीन लोगों को कोरोना संक्रमित बता दिया। इस मामले में पाटी अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आभाष सिंह ने कहा है कि इस मामले में वाहन के स्टाफ की चूक रही। एक जैसे नाम होने से वाहन चालक चखरिया गांव पहुंच गया। अलबत्ता बाद में गलती को सुधार लिया गया। और कोरोना किट सही गांव में भेज दी गई।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड