नवीनतम

लोहाघाट : अस्पताल की दीवार गिरने से तीन वाहन मलबे में दबे

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/ चम्पावत। भारी बारिश से दमकल कार्यालय के पास दीवार गिरने से तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। करीब दो महीने पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई दीवार से गिरने पर लोगों ने घटिया गुणवत्ता का आरोप लगाया है।

Ad

बुधवार रात भारी बारिश से दमकल कार्यालय के ऊपर बनी स्वास्थ्य विभाग की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से थाना पुलिस लोहाघाट, दमकल और दमकल विभाग में कार्यरत भरत सिंह का निजी वाहन मलबे में दब गए। इसके अलावा दमकल अन्य वाहनों और कार्यालय को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। अग्निशमन प्रभारी हंसराज सागर के नेतृत्व में रात को ही वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखवा दिया था। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने दीवार बनाई थी। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि वाहनों को काफी नुकसान हुआ है, इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। बची हुई दीवार से कार्यालय के पास बने दमकल विभाग की महिला मैस को भी खतरा हो गया है। उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि दीवार गिरने की सूचना सीएमओ को दे दी गई है।

Ad Ad
Ad Ad