उत्तराखंड # मुख्यमंत्री बनने वाले पांचवें सांसद थे तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की अब तक नौ लोगों ने शपथ ली है। इनमें पांच ऐसे नेता हैं जिन्होंने सांसद रहते सीएम पद की शपथ ली। भाजपा के बीसी खंडूरी ने जहां दो बार सीएम पद की शपथ ली, वहीं कांग्रेस के हरीश रावत ने तीन बार सीएम पद की शपथ ली है। इस्तीफा दे चुके तीरथ रावत से पहले भी चार सांसद उत्तराखंड के सीएम बन चुके हैं। इनको विधानसभा सदस्य बनने के लिए बाद में उपचुनाव लड़ना पड़ा था। इस परंपरा की शुरुआत 2002 में तत्कालीन सीएम एनडी तिवारी ने की थी। वह नैनीताल से लोकसभा के सांसद थे। सीएम बनने के बाद उन्होंने रामनगर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीता था। इसी तरह पौड़ी गढ़वाल से ही सांसद रह चुके भुवन चंद्र खंडूड़ी राज्य का सीएम बनने के बाद धूमाकोट से विधायक बने। इसके बाद टिहरी से सांसद विजय बहुगुणा जब कांग्रेस की ओर से सीएम बने तो उन्होंने सितारगंज से विधानसभा का चुनाव जीता था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत जब सीएम बने तब उन्होंने धारचूला से विधानसभा का चुनाव जीता था। उनके लिए पार्टी के ही विधायक हरीश धामी ने सीट छोड़ी थी।
अब तक बनाए गए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कार्यकाल
नित्यानंद स्वामी 09 नवंबर 2000 से 29 अक्तूबर 2001
भगत सिंह कोश्यारी 30 अक्तूबर 2001 से 01 मार्च 2002
एनडी तिवारी 02 मार्च 2002 से 07 मार्च 2007
भुवन चंद्र खंडूरी 08 मार्च 2007 से 23 जून 2009 (11 सितंबर 2011 से 13 मार्च 2012 में भी रहे)
रमेश पोखरियाल निंशक 24 जून 2009 से 10 सितंबर 2011
विजय बहुगुणा 13 मार्च 2012 से 31 जनवरी 2014
हरीश रावत 1 फरवरी 2014 से 27 मार्च 2016 / 21 अप्रैल 2016 से 22 अप्रैल 2016 / 11 मई 2016 से 18 मार्च 2017
त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 मार्च 2017 से 09 मार्च 2021
तीरथ सिंह रावत 10 मार्च 2021(मुख्यमंत्री पद की शपथ ली)