क्राइमदेहरादूननवीनतम

सास की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने दे डाली मर्डर की सुपारी, सुपारी किलर्स ने तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून की डोईवाला कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग महिला की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार किया है। बुजुर्ग महिला की बहू ने ही हत्या के लिए सुपारी दी थी। हत्या के लिए हत्यारों को एक लाख रुपए दिए गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल मास्टरमाइंड बहू समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया है कि 5 जून की रात कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाल तप्पड़ फन वैली के पास घर में बुजुर्ग महिला कुलदीप कौर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। महिला के बेटे जगदेव सिंह ने डोईवाला कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की। टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान पूरी जांच पड़ताल के बाद और मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 20 वर्षीय आवेश अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शेर अली, 18 वर्षीय सोनू पुत्र कृष्ण पाल और 18 वर्षीय राहुल पुत्र अशोक सभी निवासी ग्राम बसेड़ी कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को बसेड़ी बस अड्डे के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक कुलदीप कौर की पुत्रवधू 24 वर्षीय ज्योति उर्फ डिंपी ने अपनी सास की हत्या के लिए आवेश अंसारी को सुपारी दी थी। आवेश जगदेव सिंह की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता है और जगदेव सिंह के घर पर ही रहता था। जगदेव सिंह की पत्नी ज्योति ने आवेश को धर्म भाई बनाया था। पूछताछ में आवेश ने बताया कि मृतका कुलदीप कौर बहू ज्योति और उसे लगातार प्रताड़ित करती थी। जिससे परेशान होकर ज्योति ने अपनी सास कुलदीप कौर को जान से मारने के लिए आवेश को एक लाख रुपए देना तय किया। आवेश ने हत्या को अंजाम देने के लिए अपने ही गांव के दो लड़के सोनू और राहुल को बुलाया और काम को अंजाम देने के लिए दोनों को 10- 10 हजार रुपए देना तय किया।

4 जून को आरोपी आवेश अपने दोनों साथी सोनू और राहुल के साथ जगदेव सिंह के घर गए। जहां ज्योति ने उनकी मदद की. तीनों ने रात में आंगन में सो रही कुलदीप कौर की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने हत्यारों के बयान के आधार पर हत्या की साजिश रचने में मास्टरमाइंड ज्योति उर्फ डिंपी को उनके आवास रेशम माजरी थाना डोईवाला से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।