गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए बीबीए का छात्र बना चोर, यामाहा R1-5 पर किया हाथ साफ, अब हुआ गिरफ्तार
देहरादून। राजधानी के रायपुर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का थाना रायपुर पुलिस ने खुलासा दिया है। पुलिस ने मामले में बीबीए के छात्र को चोरी की मोटर साइकिल के साथ सहस्त्रधारा रोड़ मयूर विहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी बीबीए के छात्र ने महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए मोटर साइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
16 दिसंबर 2022 को विनित तोमर निवासी कैडिट डिफेंस एकेडमी रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटर साईकिल यामाहा R1-5 के सहस्त्रधारा से चोरी हो गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर स्तर से टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। वाहन चोरी की घटना में पहले से गिरफ्तार आरोपियों का सत्यापन किया। पुलिस टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बाद मुखबिर द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल अज्ञात द्वारा चलाने जाने की सूचना मिली।
जिस पर पुलिस टीम ने थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सहस्त्रधारा रोड मयूर विहार से घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अर्पित कुमार निवासी बिजनौर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया आरोपी अर्पित कुमार देहरादून स्थित निजी संस्थान में बीबीए का छात्र है। वर्तमान में डांडा खुदानेवाला में किराये के मकान में रहता है। आरोपी के परिजनों ने उसे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल दी है। उसके दोस्तों के पास महंगी मोटर साइकिलें थीं। उसने अपनी महिला मित्र को इम्प्रेस करने के लिए यामाहा R1-5 को चोरी की। जिसे वह कुछ दिनों के लिए बिजनौर ले गया। आरोपी ने गांव में नम्बर प्लेट हटाकर बाइक चलाई। कुछ समय बाद वह देहरादून आ गया।