नैनीताल में नैना पीक घूमने के लिए देना होगा 50 रुपये शुल्क
नैनीताल। नगर की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक जाने वालों से अब वन विभाग 50 रुपये शुल्क वसूल करेगा। यदि पर्यटक वहां अपने साथ प्लास्टिक की बोतल या पैकेट लेकर जाते हैं तो उनके सामान की एंट्री भी की जाएगी। वापसी में भी गेट पर प्लास्टिक की खाली बोतल या पैकेट दिखाने होंगे। कमी होने पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। ताकि नैना पीक क्षेत्र को जीरो कूड़ा जोन बनाया जा सके।
नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक (चायना पीक) समुद्र तल से 2611 मीटर ऊंचाई पर स्थित है जो नैनीताल वन प्रभाग की नैना रेंज में है। यह चोटी नैनीताल शहर से लगभग पांच किमी दूर है। वहां जाने के लिए किलवरी रोड से लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। इसके बावजूद यह युवा पर्यटकों व ट्रैकिंग करने वालों की पहली पसंद है। नैना पीक चोटी में पहुंचकर लोग नैनीताल का अद्भुत नजारा अपने कैमरे या मोबाइल से जरूर कैद करते हैं लेकिन अब पर्यटकों को यहां घूमने जाने के लिए वन विभाग को शुल्क देना पड़ेगा। वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त टीआर बीजूलाल की की अनुमति और डीएफओ चंद्रशेखर जोशी के निर्देश मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी ने किलबरी ईको टूरिज्म जोन के अन्तर्गत नैना पीक नेचर ट्रेल में ईको टूरिज्म की गतिविधियों के संचालन के लिए विगत नौ जनवरी से 50 रुपये प्रवेश शुल्क लेना शुरू कर दिया है।