टनकपुर : व्यापार मंडल ने उठाई तेज रफ्तार बाइकर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग
टनकपुर। टनकपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेज कर नगर में तेज रफ्तार बाइक चला कर लोगों का जीवन खतरे में डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में कहा है कि विगत कुछ समय से टनकपुर नगर में कुछ स्टंटबाज युवक तेज गति से सड़कों पर बाइकें चलाते हुए लोगों को दहशत में डाल रहे हैं। इससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ने की आशंका बनी हुई है। ऐसे बाइकर्स की बाइकों के साइलेन्सरों से अत्यधिक तेज आवाजें आती हैं। जिससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ने के साथ ही व्यापारियों व नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूल व ट्यूशन जाने वाले बच्चों को भी इनसे खतरा बना रहता है। ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडेय, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा आदि शामिल रहे।