चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत व बाराकोट में कल मतदान, सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पहुंचीं

ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी ने दिए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के निर्देश, मतदान कार्मिकों को किया सचेत

Ad Ad

चम्पावत। त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन – 2025 के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद के विकास खंड चंपावत एवं बाराकोट में कल, 28 जुलाई (सोमवार) को मतदान संपन्न कराया जाएगा। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने हेतु समस्त आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Ad Ad

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोनों विकास खंडों से पोलिंग पार्टियाँ समयबद्ध रूप से रवाना की गईं, जो अब सफलतापूर्वक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुँच चुकी हैं और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा “आप सभी का यह संवैधानिक दायित्व है कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदाता को सुरक्षित, सम्मानजनक व शांत वातावरण प्रदान किया जाए। सभी पोलिंग टीमें पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सतर्कता के साथ कार्य करें।”

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह भी कहा “किसी भी स्थिति में कोई भी मतदान कार्मिक नशे की स्थिति में कार्य न करें। यह न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया की मर्यादा के विरुद्ध है। सभी कर्मी संयम, जिम्मेदारी और सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।”

Ad Ad Ad Ad