उत्तराखंड : रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 38वें नेशनल गेम्स का समापन, टॉप तीन टीमें हुईं सम्मानित

हल्द्वानी/नैनीताल। 38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। सामपन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम धामी, उत्तराखंड सरकार के मंत्री समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। सामपन समारोह में नेशनल गेम्स की टॉप तीन टीमों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के साथ दूसरे नेताओं का संबोधन हुआ। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।


इस मौके पर मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले उत्तराखंड में विराजमान सभी देवी-देवताओं को प्रणाम किया. मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के खिलाड़ियों को भी बधाई दी है. इस दौरान अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को भी श्रद्धाजंलि दी.
इस मौके पर मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले उत्तराखंड में विराजमान सभी देवी-देवताओं को प्रणाम किया। मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के खिलाड़ियों को भी बधाई दी। इस दौरान अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को भी श्रद्धाजंलि दी। अमित शाह ने कहा कि साल 2036 के ओलंपिक के लिए भी भारत पूरी तरह से तैयार है। अपने संबोधन के आखिर में गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य को 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने खेलो गुजरात की शुरुआत की थी। पीएम मोदी खिलाड़ी को अपना खेल मित्र के नाम से बुलाते हैं। 2025 में खेलों का बजट 3800 करोड़ तक पहुंचाने का काम किया है।
इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। क्योंकि 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंम में जहां पीएम मोदी का आशीर्वाद मिला था, वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृह अमित शाह पहुंचे। सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी और केंद्रीय गृह अमित शाम के मार्गदर्शन की वजह से उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो पाया। उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल हुए हैं। जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। पहली बार योग और मलखम जैसे खेलों की शामिल किया गया।
सीएम धामी ने कहा कि ये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प का प्रमाण है कि देश में आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी शक्तियां सिर उठाने का प्रयास नहीं कर पा रही हैं। प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में सफलतापूर्वक यूसीसी को लागू किया जा सका है। कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहली बार नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ है। 10,000 से अधिक खिलाड़ियों ने इन खेलों में प्रतिभाग किया। कई खिलाड़ियों ने इन खेलों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। राष्ट्रीय खेलों में जितने भी वॉटर स्पोर्टस हुए, उन्हें प्रदेश की हाई अल्टीटयूड में आयोजित किया गया। प्रदेश में विकसित की गई खेल सुविधाएं भविष्य में प्रदेश के खिलाड़ियों के काम आएंगी। कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने रिकॉर्ड 103 पदक अर्जित किए, जिनसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। अतिथि देवो भवः की परिकल्पना के साथ हमने प्रयास किया कि खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। पहली बार भारत में नेशनल गेम्स को ग्रीन गेम्स के रूप में खेला गया। मेडल को ई वेस्ट से बनाया गया। हमने प्रदेश में ‘खेल वन’ बनाने का फैसला किया है। पदक विजेता खिलाड़ियों ने नाम पर 1600 पौधे लगाए जाएंगे। 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन खिलाड़ियों के लिए नए संकल्प, नई संभावनाओं की शुरुआत है। प्रदेश को इतने बड़े स्तर पर खेल आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री, खेल विभाग, ओलंपिक संघ का हार्दिक आभार।





केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस मौके पर उत्तराखंड का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अभी तक देवभूमि तो था ही, लेकिन अब ये खेल भूमि भी बन गया है। उत्तराखंड ने 38वें नेशनल गेम्स का बेहतरीन समापन किया है। मनसुख मंडाविया ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों और टीमों को बधाई भी दी। इससे पहले उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का स्वागत किया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
38वें नेशनल गेम्स में सेकेंड रनरअप हरियाणा रहा। हरियाणा को 38 गोल्ड मिले। 38वें नेशनल गेम्स में फर्स्ट ररनअप महाराष्ट्र रहा। पहले नंबर पर सर्विसेज रहा। केंद्रीय गृह मंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
मेघालय को सौंपा गया राष्ट्रीय खेल का ध्वज.
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स की समापन की घोषणा की। इस मौके पर राष्ट्रीय खेल के ध्वज को उतारकर मेघायल को 39वें राष्ट्रीय खेल के लिए मेघायल के सीएम को सौंपा गया।
क्लोजिंग सेरेमनी में धामी कैबिनेट, कई नेता मौजूद
38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू में धामी कैबिनेट की दिग्गज भी पहुंचे हैं। क्लोजिंग सेरेमनी में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य पहुंची हैं। इसके साथ ही बीजेपी के सांसद भी 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे हैं।
