चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

आतंकी हमले के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस, आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला फूंका

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जम्मू कश्मीर के विश्व प्रसिद्व पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी वारदात में 26 पर्यटकों की मौत ने देशभर के लोगों को हिला कर रख दिया है। चम्पावत जिले में भी इस हमले का पुरजोर विरोध किया गया। जिला मुख्यालय चम्पावत के मोटर स्टेशन में बुधवार को भाजपा और अन्य संगठनों ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका।

Ad

प्रदर्शन करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, बहादुर सिह फर्त्याल, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मोहित पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पुनेठा, कैलाश अधिकारी, सनी वर्मा, सूरज प्रहरी, चंद्रकिशोर बोहरा, सूरज बोहरा, व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह, आनंद अधिकारी आदि शामिल रहे। वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी नगर में प्रदर्शन किया। नगर मंत्री दीपक भट्ट, जिला सह संयोजक सागर मौनी, नगर सह मंत्री सोनू जोशी, उमेश बिनवाल, विकास चौधरी आदि शामिल रहे। इधर चम्पावत के एसएस जीना परिसर में भी छात्रों के साथ शिक्षकों ने भी पहलगाम की घटना पर आक्रोश जताया। लोहाघाट में भी भाजपा नेताओं ने आतंकी हमले में में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Ad