जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर में व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया बेवजह परेशान करने का आरोप, अधिकारियों ने आरोप नकारे

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों पर उन्हें बेवजह परेशान करने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कहा है कि पुलिस व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी पर उतर आई है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सीओ व एसओ से मिल कर मामले में उचित कार्यवाही किए जान ने की मांग की। चेतावनी दी कि अब वे पुलिस की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बुधवार को व्यापार मंडल पदाधिकारी सीओ अविनाश वर्मा व एसओ जसवीर चौहान से मिले। व्यापार मंडल महामंत्री संजय पांडेय ने कहा कि बाजार में पुलिस व्यापारियों को बेवजह परेशान करती है। कई बार तो व्यापारियों के साथ अभद्रता की जाती है। जिससे व्यापारी खासे परेशान हैं। कोषाध्यक्ष मोहित गड़कोटी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को दिनदहाड़े ठेला व्यापारी को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा है। मारपीट के दौरान व्यापारी का मोबाइल फोन भी टूट गया। व्यापारियों ने पुलिस द्वारा की जा रही अभद्रता की कड़े शब्दों में निंदा की और चेतावनी दी कि वे अब पुलिस का अत्याचार नहीं सहेंगे। व्यापारियों ने यह भी कहा कि पालिका की गलतियों की सजा व्यापारी भुगत रहे हैं। व्यापारियों ने पुलिस से बाजार क्षेत्र, कोतवाली के समीप और पालिका क्षेत्र के अंतर्गत कहीं भी चालानी कार्यवाही न करने की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहिद हुसैन, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, मुकेश साहू, शहंशाह आदि भी मौजूद रहे। मामले में एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि फुटपाथ के बाहर तक अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों का चालान करना उनकी ड्यूटी है। वहीं सीओ अविनाश वर्मा का कहना है कि पुलिस ने नियमानुसार चालानी कार्रवाई की है। पुलिस हमेशा से ही व्यापारियों के हितों में काम करती आई है। व्यापारियों को समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। बेवजह पुलिस पर आरोप लगाना उचित नहीं है। सरेआम नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। हमें व्यापारियों के सहयोग की जरूरत है।

Ad