टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में व्यापारियों ने चुनाव अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इस बात का किया गया है विरोध

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल टनकपुर का विवादित प्रकरण अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस विवादित प्रकरण के चलते कोई ना कोई बात सामने आ रही है। जिससे नए विवाद उत्पन्न हो रहे हैं। गुरुवार को नगर के व्यापारियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी भगवत सरन को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिन पदाधिकारियों ने पूर्व में आरोप लगने के बाद दंड स्वरूप जुर्माना भरा हो ऐसे पदाधिकारियों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। क्योंकि इनके चलते बाजार में व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दे रही है। इसके अलावा इन्हीं लोगों को सदस्यता रसीद काटने को दी गई है। जिससे व्यापार मंडल की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने नगर क्षेत्र में व्यापारियों की रसीद इनके द्वारा काटे जाने का विरोध किया है। क्षेत्र के व्यापारियों ने मुख्य चुनाव समिति को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सभी अपना इस्तीफा देने के उपरांत आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन की प्रतिलिपि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी को भेजी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में रामकिशोर गुप्ता, गिरीश वर्मा, राकेश अग्रवाल, मोहित गड़कोटी,, हरीश चंद्र, गोपाल दत्त, राजेंद्र गड़कोटी, गुरु नानक मोटर, अनिल सरन, कैलाश गडकोटी, गोविंद गड़कोटी, विष्णु प्रसाद आदि व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।