जनपद चम्पावतटनकपुर

व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाई बाजार खोलने की मांग, ज्ञापन सौंप दी ये चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रदेश के शिक्षा, खेल व जिले प्रभारी मंत्री प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं व व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यापारियों ने उनसे बाजार खुलने की मांग उठाई। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर बाजार न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। व्यापारियों ने कहा कि वे गत वर्ष के कोरोना की मार से उबरे भी नहीं थे कि कोरोना की दूसरी लहर की मार उन पर पड़ गयी है। फिर से दुकाने बंद होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि जब सरकार ने राजस्व के नुकसान को देखते हये बैंक, खनन, सार्वजनिक निर्माण कार्यों को करने की अनुमति दी है तो व्यापारियों के हित में बाजार खोलने की अनुमति भी देनी चाहिए। उनका कहना था दुकानें न खुलने से बैंक की किस्त, बिजली पानी के बिल, दुकानों का किराया आदि के भुकतान की दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के साथ ही दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि जल्द बाजार खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, अंकित अग्रवाल, संजय पांडे, मोहित गड़कोटी आदि शामिल रहे। प्रभारी मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कोविड-19 से संबंधित जानकारी ली। सिंचाई विभाग के गेस्ट में हुई बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना। उनसे कोविड से संबंधित कार्यों पर निगरानी करने व जरूरतमंदों को हर तरह का सहयोग करने के लिए आगे आने को कहा। इस मौके पर पूर्व सांसद भी भाजपा के वरिष्ठ नेता बलराज पासी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत, मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह मेहरा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्, विद्या जुकरिया, हंसा जोशी, पंकज आर्य, अमजद हुसैन, मुकेश जोशी, मदन समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad