नवीनतम

टनकपुर में अपने निर्णय से पलटे व्यापारी, सड़कों के बीचों बीच सजाई दुकानें

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पिछले दिनों प्रशासन के साथ तहसील सभागार में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को ठेंका दिखाते हुए नगर के व्यापारियों ने सड़कों के बीचों बीच अपनी दुकानें सजा ली हैं। नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसलिए निर्णय लिया गया था कि दुकानें फुटपाथों पर लगेंगी, लेकिन मंगलवार को देखने को मिला कि नगर की मुख्य सड़कों के बीच दुकानें सजा ली गई हैं। बैठक में यह भी तय किया गया था कि आतिशबाजी की दुकानें गांधी मैदान में लगेंगी। सड़क के बीचों बीच दुकानें लगने से नगर की यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होगी ही, खरीददारी करने आने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नेताजी सुभाष लोक सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक दिनेश शास्त्री ने व्यापारियों की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि व्यापारी एवं व्यापार मंडल को अपने निर्णय पर कायम रहने की क्षमता नहीं है तो इन्हें व्यवस्था से संबंधित बैठकों पर सामाजिक एवं प्रशासनिक विभागीय अधिकारियों का समय बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने व्यापार मंडल एवं लघु व्यापार संघ के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे नगर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और पिछले दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन करें। कहा है कि नगर की व्यवस्था बनाए रखने का कार्य प्रशासन के साथ साथ स्थानीय व्यापारियों का भी है।

https://champawatkhabar.commla-kailash-gahtori-issued-a-video-message-and-answered-the-questions-and-allegations-of-aap-leader-madan-mahar-you-also-listen-to-what-mla-gahtori-said/
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड