जनपद चम्पावतनवीनतम

टनकपुर-पिथौरागढ़ (NH-09) पर आज भी यातायात सुचारू रहने के आसार कम!

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 पर आज भी यातायात सुचारू रहने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। पिछले चार दिनों से एनएच पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है। जगह जगह मलवा आने से बने खतरे के चलते एक दिन व दो रात में यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया। टनकपुर व चम्पावत तथा चम्पावत व पिथौरागढ़ के बीच स्थिति कई जगह पर बेहद खराब है। कल शाम को एनएच छोटे व हल्के वाहनों के लिए खुल गया था, जिसके बाद रास्ते में फंसे वाहनों को निकाला गया। कल शाम को फिर से मलवा आ गयां। जिससे यातायात प्रभावित है। सुबह के वक्त स्वाला के समीप मलवा आने से यातायात बाधित रहा। जिसे कुछ देर बाद सुचारू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल बेलखेत से चम्पावत के बीच यातायात के लिए हाईवे खुला है। वहीं लोहाघाट-घाट के बीच भारतोली के समीप (लीसा डिपो) कल शाम आए मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मलवा भारी मात्रा में आया है।

चम्पावत-बेलखेत के बीच किमी 100 पर आज भी बड़े वाहनों की आवाजाही लायक रोड नहीं बन सकी है।
Ad