टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर 18वें दिन बाद सुचारू हुआ यातायात
टनकपुर। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग के समीप बाटनागाड़ में आया मलवा कड़ी मशक्कत के बाद हटा लिया गया है। शुक्रवार को मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है।
पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते बिसौरिया पहाड़ी से बांटनागाड में 4 जुलाई को भारी मात्रा में मलवा आ गया था। जिसके चलते टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। मलवा हटा कर मार्ग खोलने के लिए प्रशासन व लोनिवि की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। अत्यधिक मलवा आने के चलते उसे हटाने में समय लग रहा था। बीच बीच में बारिश होने से और मलवा आ जा रहा था। जिससे परेशानी लगातार बढ़ती गई। एसडीएम सुंदर सिंह प्रशासनिक अमले के साथ मलवा हटाने के कार्य की लगातार निगरानी कर रहे थे। मौसम ठीक रहने पर रात में भी मलवा हटाया गया।
बुधवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने संबंधित विभागों के साथ बाटनागाड़ का निरीक्षण किया था और मलवा हटाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। तब अधिकारियों ने कहा था कि मौसम ठीक रहा तो दो दिन में मार्ग खुल जाएगा। शुक्रवार की शाम को 17 दिन बाद खासी मशक्कत के बाद टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया है।