पूर्णागिरि धाम मार्ग में 22 दिन बाद सुचारू हुआ यातायात
टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम मार्ग पर 22 दिन बाद रविवार की दोपहर से यातायात खोल दिया गया है। इससे धाम क्षेत्र के लोगों के साथ ही दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को भी राहत मिली है। यातायात खुलने पर दोपहर बाद करीब सवा सौ लोगों ने मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए। बारिश से विगत 18 जुलाई को हनुमान चट्टी के पास दरकी चट्टान का बड़ा पत्थर सड़क आने से यातायात बंद था। इस पत्थर को लोक निर्माण विभाग उसे हटा नहीं पाया। विभाग को वहां दीवार बनाकर मार्ग चौड़ा करना पड़ा, जिसके बाद ही यातायात सुचारु हो पाया है। शनिवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसपी लोकेश्वर सिंह और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने हनुमान चट्टी के हालात का जायजा लिया था। बताया गया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर ही ठुलीगाड़ का बैरियर खोल कर यातायात सुचारु किया गया है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि मार्ग खुलने के बाद रविवार को उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब सवा सौ श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन किए हैं।
मार्ग सुचारु होने से व्यापारियों में खुशी
प्रशासन द्वारा पूर्णागिरि मार्ग में यातायात सुचारु होने से धाम के पुजारी और व्यापारी खुश हैं। उन्होंने डीएम विनीत तोमर और एसपी लोकेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया है। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी, समिति उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, मोहन चंद्र पांडेय, महेश चंद्र पांडेय, सुभाष पांडेय, लालमनी पांडेय, हेम चंद्र पांडेय, कमलापति पांडेय आदि कहा है कि मार्ग खुलने से पुजारी, दुकानदार और श्रद्धालुओं को राहत मिली है। बता दें कि पूर्णागिरि मार्ग और धाम की यात्रा खोलने के लिए पुजारियों ने पिछले मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष किशन तिवारी के नेेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था।
