चंपावत

जिम कार्बेट ट्रेल को लेकर नेचर गाइडों को दिया गया प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पर्यटकों के लिए वन विभाग द्वारा जिले में विकसित की जा रही जिम कार्बेट ट्रेल के लिए युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित युवा प्रस्तावित जिम कार्बेट ट्रेल में पर्यटन गाइड का कार्य करेंगे। दूसरे चरण में रामनगर वन प्रभाग के विशेषज्ञ राजीव कुमार ने 25 युवाओं को नेचर गाइड की बारीकियां सिखाईं।

प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि जिले में 6 अलग-अलग स्थानों पर मशहूर अंग्रेज शिकारी जिम कार्बेट से जुड़े स्थलों में ट्रेल का निर्माण किया जा रहा है। जिम कार्बेट ट्रेल पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की समस्याएं न हो, इसके लिए विभाग स्थानीय युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दे रहा है। वे भविष्य में पर्यटकों के लिए नेचर गाइड का कार्य कर सकेंगे। इससे पूर्व भी पहले चरण में 25 से अधिक युवाओं को नेचर गाइड का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वन मंथन सभागार में सैद्धांतिक प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को वनों का भ्रमण भी कराया गया। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, प्रशंसा टम्टा, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी, डिप्टी रेंजर चतुर सिंह महर आदि मौजूद रहे।