चंपावत

डीएम ने किया पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियाल गांव का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडेय ने जनपद के विकासखंड चम्पावत के ग्राम नारियाल गांव स्थित पशु प्रजनन प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बद्री गाय, हाइड्रोपोनिक मशीन और वहा निर्माणाधीन प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रक्षेत्र में रखे गए पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि के लिए चारे की पौष्टिकता बढ़ाने के निर्देश दिए। यहां के उत्पादों का लाभ अधिक से अधिक पशुपालकों को मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रजनन केंद्र में हो रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके चंद, डॉ. राहुल जोशी डॉ. अतुल शर्मा उपस्थित रहे।