देशराजनीति

MCD में पहली बार ट्रांसजेंडर, AAP की बॉबी किन्नर ने सबको पछाड़ा, सुल्तानपुर माजरा वार्ड से जीतीं

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली एमसीडी चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों की हार-जीत के बीच एक अलग ही खबर है। पहली बार किसी ट्रांसजेंडर की एमसीडी में एंट्री मिली है। एमसीडी चुनाव 2022 में बॉबी किन्नर किन्नर समुदाय से एक मात्र उम्मीदवार थीं। सुल्तानपुर माजरा के वार्ड 43 से आम आदमी पार्टी ने उन्हें टिकट थमाया था। बॉबी किन्नर ने इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को हरा जीत
हासिल कर ली है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब बॉबी किन्नर नेचुनाव लड़ा हो। साल 2017 में भी बॉबी किन्नर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई थीं। वो अब आम आदमी पार्टी से पहली ट्रांसजेंडर प्रत्याशी हैं। बॉबी किन्नर की पहचान सोशल वर्क को लेकर है। उनके बारे में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो अपने इलाके के बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने में काफी मदद करती हैं। 38 साल की बॉबी किन्नर जब 15 साल की थीं तब उनके परिवार वालों ने उन्हें एक गुरुजी को सौंप दिया था। बॉबी किन्नर ने अपनी जिंदगी में कड़ा संघर्ष किया। साल 2011 में उन्होंने राजनीति और सोशल वर्क में कदम रखा। उस वक्त उन्होंने दिल्ली में अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में भी हिस्सा लिया था।
दिल्ली को स्वच्छ करने औऱ पार्कों को सुंदर बनाने को लेकर बॉबी किन्नर कई बार अपनी बात कह चुकी हैं। बता दें कि दिल्ली में यह पहली बार हुआ है जब किसी राजनीतिक दल ने किन्नर समुदाय से उम्मीदवार को टिकट दिया। एमसीडी चुनाव में बॉबी किन्नर के सामने बीजेपी से एरता जाटव और कांग्रेस के वरुण ढाका जैसे उम्मीदवार थे। लेकिन उन्होंने अपने दोनों विरोधियों को चित कर दिया है।