चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

परिवहन विभाग व पुलिस ने संयुक्त अभियान चला यातायात नियमों के उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पंचायत सामान्य निर्वाचन और सड़क परिवहन नियमों के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर लोहाघाट क्षेत्र में परिवहन विभाग (प्रवर्तन) के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस के सहयोग से संयुक्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान पाटन पुल एवं स्थानीय बाजार क्षेत्र में संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान अल्कोमीटर के माध्यम से वाहन चालकों की नशा जांच की गई। इसके साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, खतरनाक ढंग से वाहन संचालन एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की गई। यह संयुक्त कार्रवाई परिवहन प्रवर्तन दल और लोहाघाट पुलिस के समन्वय से संचालित की गई, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना रहा। परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे स्वयं के साथ-साथ अन्य नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियान भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगे, ताकि सुरक्षित और नियमबद्ध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।