एसएसबी के शिविर में हुआ 238 पशुओं का उपचार

चम्पावत। एसएसबी की पंचम वाहिनी ने सीमांत क्षेत्र में स्थित धर्माघाट चौकी के तहत आने वाले छह गांवों में पशु चिकित्सा शिविर लगाया। एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि शिविर में 57 किसानों के 238 पशुओं की जांच कर निशुल्क दवाई दी गई। सहायक कमांडेंट डॉ.घनश्याम पटेल ने पशुओं का उपचार किया। कार्यक्रम में एसआई ईश्वर सिंह, बीओपी प्रभारी चूड़ामणी, डुंगरालेटी की प्रधान रिया देवी और उप प्रधान कीर्ति पांडेय समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

