देशनवीनतमहादसा

रांची सर्किट हाउस में लगी आग, उत्तराखंड के पूर्व सीएम के बेटे फंसे, ऐसे बचाए गए

ख़बर शेयर करें -

रांची के सर्कुलर रोड स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक कमरे से दूसरे में फैल गई। सर्किट हाउस में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत भी फंस गए। हालांकि उन्हें मौजूदा कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। इसी बीच एक कमरे का एसी ब्लास्ट कर गया, जिससे पूरे सर्किट हाउस में धुआं भर गया। सर्किट हाउस के ऊपरी तल में ठहरा एक युवक भी उसमें फंस गया। उस युवक को सर्किट हाउस के कर्मियों ने खिड़की का शीशा
तोड़कर बाहर निकाला।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस, अग्निशमन दस्ता समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि गुरुवार दिन में करीब 12 बजे रांची सर्किट हाउस में अचानक अफरा-तफरी मच गई। कमरा नंबर 112 में टीवी सॉकेट के पास शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबर मिली। देखते ही देखते आग कमरे में फैल गई। जिस कमरे में आग लगी थी उसके ठीक बगल वाले 111 नंबर कमरे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत ठहरे थे।

आग लगने की खबर देने के लिए सर्किट हाउस के कर्मी उनके कमरे में दौड़ते- हांफते पहुंचे। उसी वक्त एसी के फटने की जोरदार आवाज भी वीरेंद्र रावत ने सुनी। उन्हें तुरंत सकुशल उस कमरे से निकाला गया। सर्किट हाउस के ऊपरी तल में ठहरा एक युवक भी उसमें फंस गया। उस युवक को सर्किट हाउस के कर्मियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इस दौरान युवक जख्मी हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद लालपुर थाने की पुलिस, अग्निशमन दस्ता समेत कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि उस समय तक सर्किट हाउस का एक कमरा पूरी तरह से जल गया था। कमरे के बाहर रखे सामान भी जल गए थे। अब तक की जांच में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।