जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले में अंधड़ से कई जगह पेड़ गिरे, सवा घंटे बंद रही सीएमटी रोड

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/लोहाघाट। एक जून को दोपहर बाद आए तूफान और बारिश से जनपद में कई जगह पेड़ गिर गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कई जगह तार टूटने से सीमांत तल्लादेश क्षेत्र की बत्ती गुल हो गई। वही पेड़ के सड़क पर गिरने से चम्पावत-मंच-तामली सीएमटी रोड सवा घंटे तक बंद रही। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग ने भारी मशक्कत के बाद रोड को खोला। आज दोपहर बाद तेज धूप, तपिश और भीषण गर्मी के बाद मौसस ने एकाएक करवट ली। चम्पावत के मुडियानी, तल्लादेश, लोहाघाट, बाराकोट आदि क्षेत्रों में कई जगह पेड़ धराशायी हुए। 15 से अधिक पेड़ तूफान में जमींदोज हुए। तल्लादेश में तूफान ने विनोद सिंह पुत्र पान सिंह के घर की छत उड़ा दी। बहुत सा सामान हवा में उड़ गया। गनीमत रही कि कोई जन क्षति नहीं हुई। लेकिन तल्लादेश की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।