जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में 4.91 करोड़ से बनाया जाएगा ट्रचिंग ग्राउंड, शासन ने 12.96 लाख रुपये अवमुक्त किए

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नगरपालिका की ओर से स्वच्छ भारत मिशन शहरी अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस के पास स्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए पालिका की ओर से 4.91 करोड़ का आगणन तैयार किया गया है। शासन की ओर से ट्रचिंग ग्राउंड तक एप्रोच मोटर मार्ग बनाने के लिए 12.96 लाख की राशि अवमुक्त कर दी गई है। पहले चरण में सड़क कटिंग के साथ ही सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जाएगा।
पालिका की ओर से अब तक नगर के कूड़े का ललुवापानी रोड पर बने अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड में निस्तारण किया जाता है। अब इसी स्थान पर स्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। ट्रंचिंग ग्राउंड में चारों ओर ऊंची चहारदीवारी बनाई जाएगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग किए जाने और कूड़े से जैविक खाद बनाने के लिए शेडर और ट्रामल सहित अन्य मशीनें लगाई जाएंगी। शेडर मशीन के माध्यम से पॉलीथिन से तारकोल बनाने की योजना है। इसके अलावा कूड़े के निस्तारण के लिए कांपेक्टर मशीन के लिए भवन बनाया जाएगा।

Ad

50 नाली भूमि पर बनेगा ट्रंचिंग ग्राउंड
चम्पावत। नगर पालिका की ओर से सर्किट हाउस के पास 50 नाली भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउंड का निर्माण किया जाएगा। इसमें 450 मीटर लंबी चहारदीवारी के साथ ही अन्य मशीनें लगाई जाएंगी। शहरी विकास विभाग की ओर से पालिका को पिछले वर्ष अगस्त में 50 नाली जमीन हस्तांतरित की गई थी। ट्रंचिंग ग्राउंड बनने से कूड़े का निस्तारण हो सकेगा और पालिका को कूड़े की समस्या से निजात मिल सकेगी।

Ad