चम्पावत : जिला अस्पताल के समीप ट्रक खाई में गिरने से बाल बाल बचा
चम्पावत। टनकपुर रोड पर जिला अस्पताल के समीप सोमवार को उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक ट्रक सड़क से नीचे उतर गया। गनीमत रही कि वह सड़क किनारे अटक गया और खाई में नहीं गिरा।

सोमवार सुबह चम्पावत से टनकपुर की ओर जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया। बताया जा रहा है कि वाहन जल संस्थान की ओर से अनुबंध वाहन के रूप में पानी ढोने का कार्य कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क काफी संकरी होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि इस स्थान पर लोगों ने अनेक बार क्रश बैरियर लगाने की मांग की है, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। लोगों ने एनएच से हादसे वाले स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने की मांग की है।



