क्राइमजनपद चम्पावतटनकपुर

चिटफंड कंपनी के माध्यम से लोहाघाट व टनकपुर के लोगों के लाखों रुपये गबन करने के दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनहित निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कम्पनी के माध्यम से टनकपुर व लोहाघाट क्षेत्र के लगभग 550 लोगों के लाखों रूपयों का गबन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है। कम्पनी की मैनेजर को पूर्व में ही किया गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में साइबर क्राईम/अन्य प्रकार के धोखाधड़ी से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियो पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना प्रभारीयों एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में पुलिस ने दो आरोपियों को और गिरफ्तार किया है।
थाना टनकपुर में पार्वती कलौनी पत्नी परीश जोशी, निवासी पीलीभीत चुंगी, पुराना आरटीओ आँफिस के पास टनकपुर द्वारा बताया गया कि वह जनहित निधि लिमिटेड टनकपुर ब्रांच में सीनियर एडवाईजर के पद पर दिसंबर 2015 से कार्यरत रही है। जनहित निधि लिमिटेड का मुख्यालय प्लाँट नम्बर सी ग्राउड फ्लोर रामगंगा बिहार, मुरादबाद उत्तर प्रदेश में है। इसके चेयरमैन अजय यादव एवं सरिता केसरवानी, रवीश यादव, ममता यादव, मनीष उर्फ अभिषेक यादव, निगम यादव जो कि जनहित निधि लिमिटेड में निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं और लेन- देन में सहभागीदार है। कहा गया था कि गत 13 अप्रैल को इन लोगों से बात हुई कि देनदारों का पैसा देना है। जिसमें लगभग 300 कस्टमर हैं और टनकपुर ब्रांच का 50-60 लाख तक जनहित ब्रांच में जमा है तो इन्होने कहा कि 30 अप्रैल 2021 तक आपकी ब्रांच का लेन- देन का पूरा भुगतान कर दिया जायेगा, परन्तु 19 अप्रैल को जब वह मुख्यालय जनहित निधि लिमिटेड मुरादाबाद गयी तो पता चला कि चेयरमैन अजय यादव फरार हो गया है। तब उन्होंने अन्य निर्देशकों से बात कि तो उन्होने आश्वासन दिया कि पैसा दे दिया जायेगा, लेकिन अब उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं। पुलिस ने टनकपुर में धारा 409/420 भादवि व 03 यूपीडीआई एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
वहीं थाना लोहाघाट में जनहित निधि लिमिटेड शाखा द्वारा लोहाघाट क्षेत्र के लगभग 250 लोगों से लाखों रूपयों का गबन करने के सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में मुकदमा दर्ज है। एसपी ने पुलिस टीम का गठन कर सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सरहदीय जनपदों/राज्यों से सम्पर्क कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए मोबाईल सर्विलांस की मदद से अभियुक्तों की तलाश की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए उक्त अभियुक्तों की लोकेशन आशियाना, सिविल लाइन्स, मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्ग आने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त जगह पर दबिश दी गयी तो दिनांक 13.07.2021 को कम्पनी की डायरेक्टर ममता यादव पत्नी अजय यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु लगातार सुरागरसी-पतारसी व लोकेशन निकाली गयी तो उक्त अभियुक्तो की लोकेशन थाना काठ, मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्गत आने पर पुलिस टीम द्वारा थाना काठ, मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्गत जाकर कई जगहों पर दबिश दी गयी । उक्त अभियुक्तों को पुलिस टीम के आने की भनक लगने पर उनके द्वारा बार-बार अपनी लोकेशन बदली जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए पाठगी तिराहा, थाना काठ, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से अभियुक्त रवीश कुमार पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ग्राम पाठगी, पो0आ0- खास, थाना काठ, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र- 33 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रवीश की निशानदेही पर पितल नगरी, थाना कठघर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से अभियुक्त निगम सिंह पुत्र गनपत सिंह, निवासी- मोहल्ला पितल बस्ती, थाना कठघर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र- 59 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल गुलाम जिलानी, हरीश नाथ, सुरेन्द्र सिंह, भुवन पाण्डेय शामिल रहे।