रामनगर में हुए पप्पी सागर हत्याकांड में लोहाघाट के युवक समेत दो गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है छह की गिरफ्तारी
नैनीताल जिले के रामनगर में पिछले दिनों हुए अरविंद उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड के मामले में पुलिस ने लोहाघाट के युवक समेत दो को गिरफ्तार किया है। अब तक हत्याकांड में छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार 30 अप्रैल को सरकारी अस्पताल रामनगर से सूचना मिली कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली लगी है। इस सूचना पर जानकारी की गयी तो अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरान्त मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा आस पास के लोगों व परिजनों से जानकारी की गयी तो बताया कि प्रातः 05.00 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये।
इस पर थाना रामनगर पर मृतक के भाई चन्दन सागर द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। एक मई को मुख्य अभियुक्त आजम मलिक सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। मामले में अभियुक्त रजविन्दर सिंह उर्फ राजा पुत्र स्व. जोगेन्द्र सिंह निवासी कचनालगाजी थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधम सिंह नगर व रोहित पाटनी पुत्र स्व. नीलाम्बर पाटनी निवासी ग्राम पाटन थाना लोहाघाट जिला चम्पावत हाल निवासी निजड़ा फार्म सैनिक कालोनी थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधम सिंह नगर फरार चल रहे थे।
जिनकी तलाश पुलिस टीमों द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में पांच मई को पुलिस टीम जब अभियुक्तगणों की तलाश काशीपुर क्षेत्र में रवाना थी तो मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि फरार अभियुक्त रजविन्दर उर्फ राजा व रोहित पाटनी कुन्डेश्वरी के देहात से निकलकर केलामोड़ होते हुए कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके दोनों अभियुक्तगणों को समय 17.05 बजे केलामोड़ थाना काशीपुर से गिऱफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद, उ0नि0 राजेश जोशी, उ0नि0 तारा सिंह राणा, उ0नि0 गगनदीप सिंह, हे0कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 ललित राम, कानि0 विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।