बनबसा में 07 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
बनबसा। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस ने दो लोगों को सात ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमन कुरैशी पुत्र स्व. रफीक अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 थाना बनबसा व अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ माकड़ पुत्र स्व. राकेश लाल उम्र 27 वर्ष निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने थाना बनबसा को 7 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसआई अरविंद कुमार, हे.का. शैलेंद्र राणा व विजय कुमार शामिल रहे।
