जनपद चम्पावतनवीनतम

बनबसा में चरस व स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, चम्पावत, टनकपुर व लोहाघाट में अवैध शराब के साथ तीन पकड़े गए

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत खबर डेस्क। नशे के कारोबारियों के खिलाफ जनपद पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस ने चेकिंग के दौरान छत्रपाल वर्मा उम्र 25 वर्ष पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 5 मीना बाजार थाना बनबसा को 80.13 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बनबसा पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान अंकित सक्सेना पुत्र अनिल सक्सेना उम्र 25 वर्ष निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 5 मीना बाजार थाना बनबसा से 04.2 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस टीम एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में चेकिंग कर रही थी।
चम्पावत कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में रविवार को भैरावा तिराहा स्थित एक होटल में छापा मारकर कर होटल स्वामी खीमानन्द जोशी पुत्र ईश्वरी दत्त जोशी, उम्र-31 वर्ष, निवासी खर्ककार्की को 12 बोतल व 10 क्वाटर अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। पुलिस टीम का नेतृत्व कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय ने किया।
उधर, टनकपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान मनोज कुमार पुत्र तारा राम निवासी ग्राम बोरागोठ थाना टनकपुर उम्र 42 वर्ष को चौकी बूम क्षेत्र के पास से 52 पव्वे देशी मशालेदार शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया। वहीं लोहाघाट पुलिस ने प्रिन्स चिकन कार्नर हथरंगिया लोहाघाट से मोहन सिंह पुत्र ध्रुव सिंह, उम्र -36 वर्ष, निवासी रायकोट कुंवर, थाना लोहाघाट को रेस्टोरेन्ट में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाते हुए तथा उसके कब्जे से 32.5 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया।

Ad