नैनीतालहादसा

टेंपो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के रामनगर में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर डोटियाल में शनिवार को टेंपो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो परिवारों के चिराग बुझने से परिजनों में कोहराम मच गया।

Ad

जानकारी के अनुसार रवि सुपयाल (26) पुत्र महिपाल सुपयाल व प्रदीप (29) पुत्र मोहनराम सांवल्दे पश्चिमी के रहने वाले थे। शनिवार सुबह दोनों बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। हिम्मतपुर डोटियाल में रामनगर से सांवल्दे की ओर जा रहे टेंपो से उनकी बाइक की आमने.सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग युवकों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। रवि की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में टेंपो मामूली क्षतिग्रस्त हो गया और चालक, सवारियां बाल-बाल बच गईं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad