नशे के सौदागर दो चचेरे भाई गिरफ्तार, पिकअप में सब्जी बताकर ले जा रहे थे गांजा
अल्मोड़ा। सल्ट तहसील में चेकिंग के दौरान दो नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं सल्ट थाने में दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया है।

रानीखेत पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में और सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस ने चिमटाखाल सड़क मरचूला के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वहां पर पहुंची पिकअप UK01-CA-0780 को पुलिस कर्मियों ने रोका और वाहन में पायदान के पास रखे कट्टों के बारे में उनसे पूछताछ की। वाहन में सवार चालक विशाल सिंह व परिचालक भूरे ने पायदान के पास रखे कट्टों में सब्जी होना बताया, लेकिन पुलिस कर्मियों को उनकी हरकतों पर शक हुआ। पुलिस का शक तब विश्वास में बदल गया, जब उन कट्टों को खोलकर देखा गया. दो कट्टों में कुल 16.895 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों कट्टों को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। सल्ट थाने में दोनों के खिलाफ में एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/20/60 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। वहीं वाहन को सीज किया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपियों से गांजा बरामद होने पर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वजीरगंज रेहड़िया निवासी युवक और रामनगर नैनीताल निवासी पिकअप को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे, जिसे वहां ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गांजा किससे खरीद कर ला रहे थे, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं।


