जीआईसी बापरू में आयोजित हुई दो दिनी विज्ञान कार्यशाला


राजकीय इंटर कॉलेज बापरू बाराकोट में दो दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने मानव कंकाल से संबंधित कई मॉडल तैयार किए। बुधवार को प्रधाचार्य चन्द्र प्रकाश गौतम की अध्यक्षता में आयोजित विज्ञान कार्यशाल के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने मानव कंकाल तंत्र का प्रशिक्षण लिया। हिमवत्स संस्था के पंकज बोहरा और मनीष कुमार ने कार्यशाला में मॉडल के निर्माण को सरलता पूर्वक समझाया। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कार प्रवक्ता राजेंद्र गड़कोटी ने किया। प्रवक्ता गड़कोटी ने बताया कि समय-समय इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। आयोजन में कृष्ण चंद्र जोशी, देवराज ओमरे, भरत कुमार, जगदीश अधिकारी, कृष्ण चन्द्र खर्कवाल, आर्येंद्र गंगवार, प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने सहयोग किया।

