उत्तराखण्डचमोलीनवीनतम

उत्तराखंड में ब्रिज के नीचे इस हाल में मिले दो शव, नेपाली मूल के हैं दोनों मजदूर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली में ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला है। दोनों शव नेपाली मूल के मजदूरों के हैं। बताया जा रहा है कि मजदूरों के साथ तीसरा मजदूर भी था जो कि लापता है।

गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव देखे जाने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि दोनों शव नग्न अवस्था में थे। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान सुभाष पांडे (24) पुत्र तारावती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल और चित्र बहादुर (23) पुत्र कविराम बहादुर निवासी सुरईखेत नेपाल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए चमोली पहुंचे थे। जिसमें से चार मजदूरों ने नशा कर रखा था। इन चारों में से दो मृतक हैं और एक लापता है। जबकि चौथा मजदूर नदी किनारे ही मिला। लापता मजदूर की पहचान हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है।

नदी में गिरकर ठंड लगने से मौत की आशंका
जिन चार मजदूरों ने नशा किया था उनमें से एक ने बताया कि कल देर रात उन्होंने चारों ने नशे की गोलियां खाई थीं। जिसके बाद वो वहीं सो गया था जबकि बाकी तीन साथी आग सेक रहे थे। मजदूर का कहना है कि उसके बाद क्या हुआ इस बारे में उसे नहीं पता। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए होंगे और बह गए होंगे। जिस कारण ठंड से इनकी मौत हो गई।