जनपद चम्पावत

चम्पावत में कोरोना से दो बुजुर्गों की मौत, कोविड नियमों के तहत किया गया अंतिम संस्कार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसमें बुजुर्ग महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दोनों के शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत ताड़केश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पीएमएस डॉ. आरके जोशी के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार मादली निवासी कोरोना संक्रमित रामचंद्र (57) पुत्र सतीश चंद्र एक मई को जिला अस्पताल में भर्ती हुए थे। बीते चार दिन से उनका उपचार चल रहा था। बुधवार देर रात उपचार के दौरान उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया है। वहीं चौकी निवासी चंचला देवी (80) पत्नी अमर सिंह को तबीयत खराब होने पर 30 अप्रैल को भर्ती कराया था। यहां कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी हालत और गंभीर हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन गंभीर हालत में परिजन उन्हें तीन मई को दोबारा जिला अस्पताल ले आए। चंचला ने उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड़ दिया।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड