Tuesday, July 2, 2024
Latest:
क्राइमजनपद चम्पावत

चरस तस्करी में धरे गए लोहाघाट पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो कर्मचारी, 3.100 किलो चरस बरामद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। नशामुक्त उत्तराखंड 2025 के क्रम में चम्पावत पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए लोहाघाट पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो कर्मचारियों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3.100 किलो चरस बरामद हुई है। पुलिस ने उनकी स्कूटी को सीज किया है। गिरफ्तार लोगों में एक खटीमा व एक पिथौरागढ़ का रहने वाला है।





एसपी देवेन्द्र पींचा पुलिस के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत शुक्रवार को एडीटीएफ व थाना लोहाघाट पुलिस ने खूनाबोरा, लोहाघाट से स्कूटी संख्या UK03C-0528 में सवार दो लोगों को 03 किलो 100 ग्राम चरस परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी राजकीय पालिटेक्निक लोहाघाट में नियुक्त हैं। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व एक संविदा कर्मी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा यह चरस लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर खटीमा, उधम सिंह नगर में उंचे दामों में बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।
चरस समेत पकड़े गए आरोपियों में संदीप कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी भूड़ महौलिया, कोतवाली खटीमा, जिला उधम सिंह नगर (उम्र 32) वर्ष के कब्जे से 1.600 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। संदीप संविदा कर्मी है। जबकि प्रकाश सिंह पुत्र स्व. भगवान सिंह, निवासी ग्राम सुजई, थाना जाजरदेवल, जिला पिथौरागढ़ (उम्र 42 वर्ष) के कब्जे से 1.500 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। प्रकाश सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। दोनों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में सीओ अभिनय चौधरी, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसओ जसवीर चौहान, एसआई गोविंद सिंह, मनोज कुमार, कांस्टेबल अशोक वर्मा, दीपक प्रसाद, गुलाम जिलानी, टेनिस राणा शामिल रहे।