सहकारी बैंक में कार्यरत दो दोस्त नदी में डूबे, तीसरे दोस्त को मौत के मुंह से निकाल लाया फोन
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी के रिखणीखल ब्लॉक के कोटनाली गांव के पास नदी में नहाने गए सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सहकारी बैंक में काम करने वाले तीन दोस्त घूमने गए थे। तीनों ने नदी में नहाने का मन बनाया। तीनों पुल के नीचे नदी में उतरे। इस दौरान एक दोस्त के पास फोन आ गया। वह फोन पर बात करते हुए दूसरी तरफ चला गया, लेकिन जब तक वो वापस पहुंचा उसके दो दोस्त नदी में डूबकर ओझल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार रिखणीखाल सहकारी बैंक में कार्यरत कोटद्वार निवासी अनूप सिंह, रिखणीखाल प्रखंड के अंतर्गत ग्राम ह्युंदी (सिरवाणा ) निवासी पंकज सिंह और हर्रावाला (देहरादून) निवासी प्रशांत शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे ग्राम कोटनाली से करीब तीन किमी आगे भैंसगड़ गदेरे पर बने पुल पर पहुंचे। तीनों दोस्त नहाने के लिए गधेरे में उतर गए। इस बीच प्रशांत किसी से फोन पर बात करने लगा, जबकि अनूप और पंकज नदी में नहाने लगे। कुछ देर बाद जब प्रशांत नदी की तरफ आया तो उसे अनूप और पंकज कहीं नजर नहीं आए। जब दोनों का पता नहीं चला तो प्रशांत ने आसपास के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों के साथ प्रशांत ने भी उनकी तलाश की, लेकिन दोनों दोस्तों का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सूचना पर शाम छह बजे रिखणीखाल थाने से थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से चलाए गए खोजी अभियान के बाद शाम सात बजे करीब 26 वर्षीय पंकज और 30 वर्षीय अनूप सिंह के शव बरामद कर लिए गए। जिसके बाद दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।