सड़क हादसे में पुलिस कर्मी समेत दो की मौत

उत्तराखंड के देहरादून जिले में मंगलवार शाम हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। विकासनगर से रोहडू-हिमाचल की ओर से जा रही एक अल्टो कार हरिपुर-मीनस मार्ग पर टिकरधार के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतकों में हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक समेत दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि घायल महिला ने उपचार को राजकीय अस्पताल कालसी ले जाने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को विकासनगर से हिमाचल के रोहडू जा रही अल्टो कार करीब पांच बजे हरिपुर-मीनस-त्यूणी मार्ग पर टिकरधार के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। सूचना से उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल, तहसीलदार चकराता मोहम्मद शादाब आदि मौके पर पहुंचे। हादसों की वजहों की जांच की जा रही है।

