चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : ककरालीगेट के पास हुए हादसे में दो घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ककरालीगेट के पास डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए। उप जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 21 नवंबर की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट स्कूटी से घर की ओर जा रहे ककरालीगेट निवासी विनय पाठक (36) पुत्र स्वर्गीय हंसा दत्त पाठक और सौम्य पंत (26) पुत्र हरीश पंत निवासी विष्णुपुरी एक डंपर की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने दोनों चोटिल युवकों को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. ज्ञानेश्वर यादव ने बताया कि बताया विनय का पांव फैक्चर है। जबकि सौम्य के पेट के निचले हिस्से में चोट आई है। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।

Ad