टनकपुर : चोरी की मोटर साइकिल समेत दो किशोर पकड़े गए, एक अन्य संदिग्ध बाइक भी हुई है बरामद
टनकपुर/चम्पावत। कोतवाली पुलिस ने दो किशोरों को चोरी की एक मोटर साइकिल समेत पकड़ा है। उनके पास एक अन्य संदिग्ध बाइक भी बरामद हुई है। दोनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गत 27 अगस्त को पंकज नाथ पुत्र मोहन नाथ निवासी चारूबेटा खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ने कोतवाली टनकपुर पहुंच कर तहरीर दी कि अज्ञात चोर उनकी मोटर साइकिल हीरो स्पलैन्डर UK06AX/ 9108 चुरा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना टनकपुर में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के लिए कोतवाल चेतन रावत ने पुलिस टीम गठित की। जिसने कुशल सुरागरसी/पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर दो सितंबर को किरोड़ा पुल के पास से दो बालकों को पकड़ कर उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की। साथ ही उनके पास से एक संदिग्ध स्पलैंडर बाइक भी बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत, एएसआई बुद्धि बल्लभ, हे0कानि0 कमल कुमार, सतीश राणा शामिल रहे।