नवीनतमपिथौरागढ़हादसा

सड़क दुर्घटना में लापता पूर्ति निरीक्षक समेत दो लोगों का नहीं लग पाया पता, तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला-तवाघाट सड़क पर चैतुलधार के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन से लापता पूर्ति निरीक्षक समेत दो लोगों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। खोजबीन के लिए पुलिस, आईटीबीपी और एसएसबी की टीम ने काली नदी के किनारे संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया लेकिन लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

मालूम हो कि गत 14 मई को धारचूला-तवाघाट सड़क में चैतुधार के पास पिकअप (यूके 05 टीए 6464) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में सावित्री देवी की मौके पर ही मौत होे गई थी। हादसे के बाद से पूर्ति निरीक्षक पुष्कर बोनाल और मंगल बोनाल लापता हो गए थे। तब से दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं लग सका है। दोलों की तलाश में शनिवार को भी पुलिस, आईटीबीपी और एसएसबी ने संयुक्त रूप से काली नदी के किनारे थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। एसपी रेख यादव का कहना है कि सड़क हादसे के बाद से लापता चल रहे दो लोगों का पता नहीं लग पाया है, चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

Ad