चंपावतटनकपुरनवीनतम

अंधड़ से गैड़ाखाली के पास 11 केवी लाइन के दो पोल गिरे, लाइन क्षतिग्रस्त

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। क्षेत्र में रविवार देर रात करीब तीन से चार बजे के बीच आंधी चलने से जगह-जगह बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैंडाखाली के पास 11 केवी लाइन के दो पोल और फायर स्टेशन के हनुमानगढ़ी के पास एलटी लाइन के तीन पोल गिरने से बिजली गुल हो गई। ऊर्जा निगम की टीम दिन भर लाइन की मरम्मत में जुटी रही। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। देर शाम तक टीम लाइनों की मरम्मत में जुटी हुई थी।

एसडीओ मयंक भट्ट ने बताया है कि लाइनों पर पेड़ गिरने से गैंडाखाली से आगे पूर्णागिरि धाम में बिजली गुल हो गई। नगर में नायकगोठ के पास फायर स्टेशन के पास भी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली विभाग की टीम ने जायजा लिया तो गैड़ाखाली के पास दो पोल गिरे और करीब 15-16 पाेलों की लाइन टूटी मिली। विभागीय टीम को सुबह से ही मरम्मत कार्य पर लगाया गया। उन्होंने बताया कि कई पोलों के तार भी खिंचने और टूटने से मरम्मत के कार्य में अधिक समय लग रहा है। नगर में नायकगोठ के पास तीन एलटी लाइन के पोल गिरने से उस हिस्से में ही उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हुई। विभाग की टीम मरम्मत में जुटी है।

Ad