उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

सूखीढांग हादसे में लालकुआं क्षेत्र की दो बहनों को भी मिली मौत, गांव में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के सूखीढांग क्षेत्र में हुई जीप दुर्घटना के मृतक 14 लोगों में हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र के ग्राम हल्दूचौड़ की दो बहनें भी शामिल थीं। दोनों महिलाओं की मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वही दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के गोपीपुरम निवासी पूनम मटियाली एवं दौलिया डी क्लास निवासी भगवती बोरा चचेरी बहनें थीं। वे अपने भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज की शादी समारोह में शामिल होने जनपद चम्पावत के ग्राम कठोती गई थीं। शादी संपन्न होने के बाद सभी परिवारजन गांव लौट रहे थे। जिस जीप में वे सवार थे, वह बुड़म के समीप खाई में जा गिरी। जिसके चलते मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हल्दूचौड़ क्षेत्र की दो महिलाओं की मौत हो जाने से पूरे क्षेत्रवासी स्तब्ध हैं। जैसे ही दोनों परिवारों को भगवती एवं पूनम के मौत का समाचार मिला तो घर में कोहराम मच गया। देर शाम तक भारी संख्या में गांव के लोग दोनों घरों में एकत्र होकर दुख बांटने पहुंचे। गोपीपुरम निवासी 52 वर्षीय पूनम मटियाली के पति नारायण सिंह मटियाली वन विकास निगम से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके दो बेटे और एक बेटी है। तीनों ही विवाहित हैं। दोनों बेटे यही घर पर ही रहते हैं तथा बेटी की चम्पावत में ही शादी हुई है। इनके अलावा पूनम की दूसरी बहन ग्राम दौलिया डी क्लास निवासी भगवती बोहरा उम्र 45 वर्ष की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई थी। भगवती के पति होशियार सिंह बोहरा वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में कार्यरत हैं। इनकी चार बेटियां और एक बेटा है, जिनमें दो बेटियों का विवाह हो चुका है तथा दो बेटियां अभी अविवाहित हैं और बेटा भी अविवाहित है। दोनों चचेरी बहनों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है तथा परिवार के बच्चे अभी भी इस घटना पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड