पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में केवि संगठन के दो छात्र भी करेंगे प्रतिभाग


चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के पांचवें संस्करण के दौरान प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ भी संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दो छात्र भी प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय विद्यालय पंचम वाहिनी एसएसबी चम्पावत के प्राचार्य नरेश चंद जिनाटा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 28 मार्च को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का विस्तृत विवरण दिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दो छात्र प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, यूट्यूब समेत विभिन्न टीवी व सोशल मीडिया चैनलों में किया जाएगा। विद्यालय में छात्र छात्राओं को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।
प्राचार्य जिनाटा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम एक जनांदोलन है। कोविड 19 महामारी से उबरने और परीक्षाओं के आफलाइन मोड में जाने के मद्देनजर यह बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि देश भर के चुनिंदा छात्र राज्य के राज्यपालों की मौजूदगी में कार्यक्रम देखने के लिए राजभवन में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम को न केवल पूरे भारत में बल्कि अन्य देशों में भी प्रवासीय भारतीयों तक पहुंचाया जाएगा। बताया कि चर्चा का ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से टाउन हाल इंटरएक्टिव फार्मेंट में होगा। श्री प्रधान ने बताया है कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषयों पर आनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शार्ट लिस्ट किया गया है। बताया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2021 से 3 फरवरी 2022 तक मायगांव प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया था। रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था।

