जनपद चम्पावतटनकपुरशिक्षा

टनकपुर के लाला चंभाराम कॉलेज के दो छात्रों का इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -
मोहम्मद कैफ पुत्र आबिद हुसैन
दिव्यांश लोहनी पुत्र एपी लोहनी

टनकपुर। इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए लाला चंभाराम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के दो छात्रों का चयन हुआ है। इनमें कक्षा 10 से मोहम्मद कैफ और कक्षा छह के दिव्यांश लोहनी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है। इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्रों का विद्यालय स्तर द्वारा आनलाइन पंजीकरण गत सितंबर माह में किया गया था। इसमें हर बच्चे को अपने नवाचार को लेकर अपना मॉडल बनाना होता है। मॉडल बनाने के लिए सरकार द्वारा 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि बच्चों को दी गयी है। छात्रों के चयन पर प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे, प्रबंधक दरबान सिंह करायत, अध्यक्ष डॉ. देवी दत्त जोशी, शिक्षक प्रमोद जोशी, पूरन सिंह बोहरा, केसर बिष्ट, सुरेश जोशी, जगदीश बोहरा, ललित जोशी, नवीन चंद्र तिवारी, सुरेश राय, संदीप जोशी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड