चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लधिया नदी से रात के वक्त खनन करते पकड़े गए दो ट्रक, लगाया 35-35 हजार रुपये जुर्माना

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर चल्थी में लधिया नदी पर जमकर अवैध खनन हो रहा है। पुलिस इस अवैध खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। ये ही वजह है कि खान विभाग ने छापा मारकर रात के वक्त में हो रहे अवैध खनन को पकड़ा। 26 नवंबर को खान विभाग ने रात के अंधेरे में लधिया नदी से खनन सामग्री चोरी करते दो ट्रकों को दबोचा है। एक ट्रक चालक को तो पकड़ लिया गया, लेकिन रात के अंधेरे में मौका देख एक ट्रक का ड्राइवर भाग गया।

Ad

चम्पावत के प्रभारी खान अधिकारी डॉ. हरीश बिष्ट के नेतृत्व में 26 नवंबर की रात चल्थी में औचक छापामारी की गई। टीम ने आरबीएम/खोचड़ से भरे दो ट्रक पकड़े। चल्थी की लधिया नदी से गैर कानूनी रूप से जेसीबी का प्रयोग करते हुए खनन किया जा रहा था। एक ट्रक में 14 टन, तो दूसरे में 15 टन खनन सामग्री थी। डॉ. बिष्ट ने बताया है कि अवैध खनन में दोनों ट्रकों स्वामियों पर 35 हजार 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया कि अवैध खनन के लिए रात के वक्त इस क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी।

शारदा नदी से नहीं खुली निकासी, सिर्फ 2 जगह से हो रहा खनन
चम्पावत। बरसात बीते 2 माह हो चुके हैं, लेकिन अभी चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर की शारदा नदी से खनन निकासी शुरू नहीं हो सकी है। वहीं इस वक्त जिले में सिर्फ दो स्थानों पर ही खनन निकासी हो रही है। चल्थी-नौलापानी के अलावा चूका क्षेत्र में खनन के पट्टे दिए गए हैं। एक पट्टा कुमाऊं मंडल विकास निगम और दूसरा वन विकास निगम को दिया गया है।

Ad